केविन रुड ने यूएन महासचिव पद के लिए समर्थन मांगा

केविन रुड कैनबरा | आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रुड ने आगामी संयुक्त राष्ट्र महासचिव बनने के प्रयास में संघीय सरकार से औपचारिक रूप से समर्थन मांगा है। विदेश मंत्री जूली बिशप ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबर पार्टी नेता पूर्व प्रधानमंत्री को वर्तमान संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के पास औपचारिक रूप से अपना आवेदन दर्ज कराने के लिए टर्नबुल गठबंधन सरकार के समर्थन की जरूरत है।

बिशप ने कहा कि 2007 और 2013 के बीच दो बार ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री रहे रुड समर्थन के लिए सरकार के पास आए थे, लेकिन मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा। बिशप ने कहा कि इस सप्ताह और अगले सप्ताह भी मंत्रिमंडल की बैठकें होने की संभावना है।

मामला मंत्रिमंडल के अधीन है

बिशप ने कहा, “रुड ने सरकार से खुद को नामांकित करने का आग्रह किया है। मैल्कम टर्नबुल ने कई मौकों पर कहा है कि यह मामला मंत्रिमंडल के अधीन है।”

विदेश मंत्री ने कहा, “मैं इस मामले को जरूर आगे रखूंगी।” रुड को लिबरल पार्टी के भीतर ही कट्टर कंजर्वेटिव नेताओं से समर्थन हासिल करने की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इनमें से कई इस प्रतिष्ठित पद के लिए लेबर नेता की दावेदारी को लेकर सहज नहीं हैं।

इसी साल आव्रजन मंत्री पीटर डट्टन ने कहा था कि ‘किसी अहंकारी को नामांकित करना मूर्खतापूर्ण होगा’, जबकि कंजर्वेटिव पार्टी के कॉरी बर्नार्डी ने सरकार से ‘रुड जैसे अहन्कारोन्मादी को नामांकित न करने का’ आग्रह किया था। ऑस्ट्रेलियाई भी इस बात पर बंटे हुए हैं कि रुड संयुक्त राष्ट्र महासचिव बनने के योग्य हैं या नहीं।

लोवी इंस्टीट्यूट के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, 46 प्रतिशत लोगों का मानना है कि पूर्व प्रधानमंत्री अच्छा विकल्प होंगे, जबकि 49 प्रतिशत ऐसा नहीं मानते हैं। नामांकित होने की स्थिति में रुड का मुकाबला न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री हेलेन क्लार्क सहित कई अन्य उम्मीदवारों से होगा। बान के उत्तराधिकारी एक जनवरी, 2017 को महासचिव पद ग्रहण करेंगे।

 

LIVE TV