मेहनत नहीं घोटाले की रोटी खाते हैं मोदी : सुरजेवाला

मोदी सरकारदिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार पर दो साल के दौरान एक भी घोटाले का आरोप नहीं लगा था। भाजपा ने समय-समय पर इसका बखान भी किया लेकिन अब कांग्रेस ने मोदी सरकार पर 45 हजार करोड़ के टेलीकॉम घोटाले का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने अपने पूंजीपति दोस्तों को नियमों को दरकिनार करते हुए फायदा पहुंचाया है।

एक और झूठ सामने आया है

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी का ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ नारा झूठ साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि व्यापम से लेकर पनामा, कोयला और पीडीएस घोटाले से साबित है कि मोदी सरकार घोटालों से भरी हुई है।

पीएम आपने दोस्तों की मदद कर रहे हैं

सुरजेवाला ने यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री अपने व्यापारिक दोस्तों की मदद कर रहे हैं। इसीलिए मोदी सरकार 45 हजार करोड़ रुपए के टेलीकॉम घोटाले को छुपाने रही है। कैग ने इस बात को स्पष्ट किया है और इस सौदे से सरकारी खजाने को सीधा नुकसान पहुंचा है। इससे साफ है कि पूंजिपतियों की नीतियों पर चलने वाली पूंजीपति सरकार अपने दोस्तों की मदद कर रही है।

छह टेलीकॉम कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार छह टेलीकॉम कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए उन पर बकाया राशि वसूलने या जुर्माना लगाने के स्थान पर उन्हें बचाने में जुटी हुई है।

मोदी जी आधा सच बोलते हैं

सुरजेवाला के साथ आए गुजरात के कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि यह 45 हजार करोड़ का स्कैम है। उन्होंने कहा कि मोदीजी आधा सच बोलते हैं, वह कहते तो हैं कि मैं खाने नहीं देता, लेकिन सच्चाई यह है कि वह करोडों से कम खाते नहीं और मेहनत करने वाले को चैन से रोटी नहीं खाने देते।

LIVE TV