423 करोड़ रिकवरी का लक्ष्य, SBI करेगा दो NPA खातों को नीलाम

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) दो एनपीए खातों को नीलाम करेगा| बैंक इस नीलामी के जरिए 423 करोड़ रुपये से अधिक के बकाये की वसूली करेगा| इसके लिए एसबीआई ने परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनियों और वित्तीय संस्थानों से एक रुचि पत्र (ईओआई) मांगा है|

एसबीआई का स्टील निर्माता कमाची इंडस्ट्रीज पर 364.80 करोड़ रुपये जबकि एसएनएस स्टार्च पर 58.87 करोड़ रुपये का बकाया है| नीलामी की यह प्रक्रिया 25 अप्रैल 2019 को होनी है| बता दें कि कमाची इंडस्ट्रीज की बिक्री के लिए 165 करोड़ रुपये और एसएनएस स्टार्च के लिए 36.56 करोड़ रुपये का मूल्य आरक्षित किया गया है|

एसबीआई की ओर से कहा गया, “नियामकीय दिशा – निर्देशों के अनुरूप वित्तीय संपत्ति की बिक्री को लेकर बैंक की नीति के तहत हम इन खातों को संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी)/ बैंक / एनबीएफसी / वित्तीय संस्थानों के समक्ष रखेंगे|”

ये राज्य अव्वल हैं सोना और नकदी की जब्ती में, ड्रग्स में गुजरात आगे

कमाची इंडस्ट्रीज और एसएनएस स्टार्च के एनपीए खातों की ई – नीलामी 25 अप्रैल 2019 को होनी है| बैंक ने कहा कि इच्छुक बैंक / संपत्ति पुनर्गठन कंपनियां / गैर – बैंकिंग वित्तीय कंपनियां या वित्तीय संस्थान रुचि पत्र जमा करने तथा खुलासा नहीं करने का समझौता करने के बाद इन खातों की तत्काल प्रभाव से जांच पड़ताल कर सकते हैं| बैंक के मुताबिक यह बिक्री 100 फीसदी नकदी के आधार पर होगी|

इससे पहले मार्च में एसबीआई ने 2,337.88 करोड़ रुपये के 6 एनपीए वाले खातों की नीलामी की| जिन खातों की नीलामी की गई उनमें – इंडियन स्टील कॉरपोरेशन (बकाया ऋण 928.88 करोड़ रुपये), जय बालाजी इंडस्ट्रीज (859.33 करोड़ रुपये), कोहिनूर प्लैनेट कंस्ट्रक्शन (207.77 करोड़ रुपये), मित्तल कॉर्प (116.34 करोड़ रुपये), एमसीएल ग्लोबल स्टील (100.18 करोड़ रुपये), श्री वैष्णव इस्पात (82.52 करोड़ रुपये) और गति इन्फ्रास्ट्रक्चर (42.86 करोड़ रुपये) शामिल थे|

LIVE TV