तुर्की में 42 पत्रकारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

42 पत्रकारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट अंकारा । तुर्की में सैन्य तख्तापलट के नाकाम प्रयास के खिलाफ जांच में जुटे अधिकारियों ने 42 पत्रकारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। सीएनएन तुर्क की सोमवार सुबह की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने यह कदम अमेरिका में स्व निर्वासन रह रहे मुस्लिम धर्म प्रचारक फतेउल्ला गुलेन तथा उनके भतीजे मोहम्मत सैत गुलेन के मुख्य सहयोगी हालिस हांसी की गिरफ्तारी के बाद उठाया है।

प्रत्यर्पण की मांग की है

तुर्की ने 16 जुलाई को सैन्य तख्तापलट के नाकाम प्रयास की साजिश का आरोप गुलेन पर लगाया है और अमेरिका से उनके प्रत्यर्पण की मांग की है।बीते सप्ताह, तुर्की ने प्रेसिडेंशियल गार्ड रेजिमेंट के 300 सदस्यों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। बाद में गार्ड को भंग कर दिया गया।

LIVE TV