स‍िक्‍किम हादसे में यूपी के 4 जवान शहीद, लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगा आज शाम तक पार्थिव शरीर

सिक्किम में शुक्रवार को सेना के वाहन के खाई में गिरने से हुई 16 जवानों के बल‍िदान में 4 जवान उत्तर प्रदेश के हैं। अभीतक मिली जानकारी के अनुसार शहीदों में हवालदार चरण सिंह लल‍ितपुर, लांस नायक भूपेंद्र सिंह एटा, श्याम सिंह यादव उन्नाव और लोकेश कुमार मुजफ्फरनगर शामिल हैं। चारो जवानों के पार्थिव शरीर आज शाम लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने की उम्मीद है।

आर्मी की ओर से जारी की सूचना के मुताबिक, 20 जवानों को लेकर सेना का वाहन सीमा चौकी की ओर जा रहा था। जेमा स्थित तीखी मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। काफिले में सेना के तीन वाहन शामिल थे जिनमें से एक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोकल पुलिस मौके पर पहुची और सेना के अन्य जवानों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार तीन जूनियर कमिशंड अधिकारी समेत 13 सैनिकों ने मौके पर ही दम तोड जबकि 4 जख्मी जवानों को सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू किया गया। घायलों के बेहतर इलाज के लिए उत्तरी बंगाल के एक सैन्य अस्पताल में हवाई मार्ग से जाया गया।

LIVE TV