उत्तराखंड: भूकंप से दहला पिथौरागढ़, क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर इतनी तीव्रता का झटका

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि सोमवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ से 48 किमी उत्तर पूर्व में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि ठीक एक दिन पहले, रविवार (15 अक्टूबर) को शाम करीब 4:08 बजे हरियाणा के फरीदाबाद में 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें कहा गया है कि भूकंप का केंद्र फरीदाबाद से नौ किलोमीटर पूर्व और दिल्ली से 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था। भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कई लोगों ने फर्नीचर के जोरदार झटकों की सूचना दी। एनसीएस देश में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी है।

LIVE TV