
ओडिशा: गुरुवार को पहले चरण के लिए चार लोकसभा सीटों और 28 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है| पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं| कोरापुट, नवरंगपुर, ब्रह्मपुर और कालाहांडी लोकसभा सीटों पर बीजेडी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की लड़ाई है| इन सीटों पर पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी और नवीन पटनायक की सभाएं हो चुकी हैं|
मतदान के पहले चरण में इन चुनाव क्षेत्रों के 60 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपना प्रतिनिधि चुनेंगे| चुनाव अधिकारी के अनुसार, 60 लाख 3 हजार 707 मतदाताओं में 29 लाख 72 हजार 925 पुरुष तथा 30 लाख 30 हजार 222 महिला मतदाता हैं|
पहले चरण में 7,233 बूथों पर वोटिंग की जाएगी| चार लोकसभा सीटों पर 26 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से केवल दो महिलाएं लड़ रही हैं| इसी प्रकार, 28 विधानसभा सीटों पर 191 प्रत्याशी हैं जिनमें 16 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं|
ब्रिटिश PM टेरेसा मे ने जलियावांला बाग नरसंहार पर जताया अफसोस, बताया शर्मनाक धब्बा
कालाहांडी में बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष बसंत पंडा को प्रत्याशी बनाया है जबकि नवरंगपुर से बीजेडी से बीजेपी में शामिल हुए बलभद्र मांझी को बीजेपी ने उतारा है|
कालाहांडी और नवरंगपुर दोनों ही सीटें बीजेडी के लिए निकाल पाना पहले जैसा आसान नहीं होग| बीजेपी ने नवरंगपुर लोकसभा सीट से बलभद्र मांझी, कालाहांडी से बसंत पंडा, ब्रह्मपुर से भृगुबक्सी पात्र और कोरापुट से जयराम पांगी को चुनाव मैदान में उतारा है|
बीजू जनता दल ने नवरंगपुर से रमेश माझी, कालाहांडी लोकसभा सीट से पुष्पेंद्र सिंहदेव को, बरहमपुर लोकसभा सीट से चन्द्रशेखर साहू, कोरापुट लोकसभा सीट कौशल्या हिक्का को चुनाव मैदान में उतारा है|