4 भाई 40 एकड़ में करते हैं संयुक्त खेती, आश्चर्यचकित प्रधानमंत्री बोले- आपकी तारीफ करता हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छह राज्यों के किसानों से संवाद किया। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि और किसानों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा की गई अन्य पहल के बारे में अपने अनुभव साझा किए।  

इस कार्यक्रम में हरियाणा के फतेहाबाद के किसान हरि सिंह ने भी हिस्सा लिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग शुरु होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे राम-राम कहा और उनकी खेती के बारे में पूछा। इस पर हरि सिंह ने ठेठ हरियाणवी में प्रधानमंत्री को नून प्रणाम कहा। गांव नाढोडी के हरि सिंह ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह चार भाई हैं और संयुक्त परिवार में रहते हैं। 40 एकड़ में संयुक्त खेती करते हैं। उनके परिवार में कुल 15 सदस्य हैं। 

यह सुनकर प्रधानमंत्री काफी हैरान हुए और बोले कि अभी संयुक्त परिवार चल रहे हैं। मोदी ने हरि सिंह की तारीफ में कहा कि जमीन बंट रही है और आपने सहेज कर रखी है।
हरि सिंह से पूछा गया कि क्या वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। इस पर किसान ने कहा कि चार भाइयों में से दो भाई योजना के पात्र हैं। उन्हें 16 हजार रुपये मिल चुके हैं। 

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हरि सिंह से फसलों के बारे में पूछा। हरि सिंह ने पीएम को बताया कि पहले वह धान की खेती करते थे लेकिन अब सात एकड़ में अमरूद और तीन एकड़ में नींबू की फसल लगा रहे हैं।  

प्रधानमंत्री ने पूछा कि क्या आप फसल को दिल्ली बेच कर आते हो, जिस पर हरि सिंह ने तुरंत जवाब दिया कि लोकल मंडी में अच्छे दाम मिल जाते हैं। बागवानी से पानी की बचत होती है और आमदनी भी ज्यादा हो रही है। प्रधानमंत्री ने पानी बचाने और फसल विविधकरण पर हरि सिंह की प्रशंसा की।

LIVE TV