34800 रुपये सैलरी पर होगी भर्ती

nipccd_56fbd54f16a1cएजेन्सी/आपको रोजगार देने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक कॉ-ऑपरेशन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट (NIPCCD) ने वैकेंसी निकाली है.जिसमें आप अपनी योग्यता को उजागर कर अपना एक अच्छा स्थान बना सकते हैं. आप इस भर्ती में दर्शाए गए पद को प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं.इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. पद का नाम (Post):रिसर्च असिस्टेंट असिस्टेंट डिप्टी डायरेक्टर असिस्टेंट डायरेक्टर पब्लिकेशन ऑफिसर इस भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी के लिए लिंक https://nipccd.nic.in/ पर जा सकते हैं .