32 बच्चों को मिलेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, PM मोदी बात कर बढ़ाएंगे साहस

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए इस बार कुल 32 होनहार बच्चों को चुना गया है। बता दें कि बच्चों को यह पुरस्कार खेल, कला, संस्कृति, बहादुरी, नवाचार और समाज सेवा जैसे तमाम क्षेत्रों में असाधारण प्रदर्शन एवं उपलब्धियों के लिए दिा जाता है। हर साल कोई न कोई इस पुरस्कार के लिए सरकार द्वारा चुना जाता है। इस बार भी 32 बच्चों को यह पुरस्कार दिया जाएगा।

यदि बात करें महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तो उसके मुताबिक 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 32 जिलों से इन विजेताओं को चुना गया है। बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन बच्चों से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे।

The Prime Minister, Shri Narendra Modi with the awardees of Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar 2020, in New Delhi on January 24, 2020.

इसी को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सभी विजेताओं की तारीफ की। साथ ही कहा कि, “मुझे आशा है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 न केवल विजेताओं को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि लाखों युवाओं को सपने देखने, उनकी आकांक्षा और उनकी सीमाओं को विस्तार देगा।” इसी के साथ राष्ट्रपति ने कहा कि, “अपने देश को सफलता और समृद्धि की नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए हम सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए।”

LIVE TV