बीजिंग। चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने विश्व प्रसिद्ध उपक्रमों के अधिकारियों से मंगलवार को कहा कि चीन अभी भी विदेशी निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बना हुआ है।
विदेशी निवेश पर बोले चीनी प्रधानमंत्री
ली ने ग्लोबल सीईओ काउंसिल के चौथे गोलमेज सम्मेलन में शामिल होनेवाले अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान कहा कि कई चुनौतियों के बावजूद चीन के पास अभी भी विकास का विशाल क्षेत्र व बाजार क्षमता है।
उन्होंने घरेलू तथा विदेशी कंपनियों के लिए एक निष्पक्ष तथा पारदर्शी बाजार का वादा किया।
ली ने कहा कि चीन ने परस्पर लाभ के लिए विदेशी निवेशकों के साथ चुनौतियों को साझा करने के लिए पूरी दुनिया के लिए अपने द्वार खोले।