300 से ज्यादा सीटें जा सकती हैं NDA के पास,  देखिए पूरा आंकड़ा !…

पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी सरकार बनते दिखाई दे रही है. अभी तक मिले आंकड़ों के मुताबिक एनडीए को 300 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं यूपीए 127 सीटों के आसपास सिमट सकता है. अब सबकी नजरें 23 मई को आने वाले नतीजों पर हैं.

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 435 सीटों पर लड़ी है और बाकी सीटें उसने सहयोगियों के साथ बांटी हैं. जबकि कांग्रेस कुल 420 सीटों पर चुनाव लड़ी है. बीजेपी की अगुवाई में एनडीए में इस बार 21 पार्टियां शामिल हैं. बिहार में उसको नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के आने से मजबूती मिली है और वोट प्रतिशत के हिसाब से उसका पलड़ा भारी है.

वहीं यूपीए में इस बार कांग्रेस की अगुवाई में 25 पार्टियां शामिल हैं. उधर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात की है. शनिवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी नेता शरद पवार और शरद यादव से मुलाकात की थी.

इसके बाद उन्होंने लखनऊ में मायावती और अखिलेश यादव से भी मुलाकात की है. माना जा रहा है कि कांग्रेस अब तीसरे मोर्चे की समर्थन से सरकार बनाने की कोशिश में जुट गई है.

इसी बीच खबर आई है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती सोमवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलेंगी. हालांकि कौन किस ओर रहेगा यह बहुत कुछ 23 मई को आने वाले नतीजों पर निर्भर करेगा. वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का दावा है कि पार्टी 300 सीटे जीतकर एनडीए की सरकार बनाएगी.

किसके हाथ होगी कमान ? क्या कहते हैं एग्जिट पोल …

 

पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक कहां किसको कितनी सीटें

उत्तर प्रदेश  : बीजेपी+ अपना दल गठबंधन को 80 में से 44 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं सपा-बसपा और आरएलडी को 34 सीटें मिल रही हैं. जबकि कांग्रेस को मिल रही हैं. उत्तर प्रदेश में पिछली बार बीजेपी की अगुवाई में 73 सीटें जीती था. जिसमें 71 बीजेपी के पास और 2 अपना दल को सीटें मिली थीं. इस बार सपा-बसपा और आरएलएडी ने मिलकर चुनाव लड़ा है. जिसका वोटबैंक मिलकर पूरे चुनाव में परेशान करता है. इस गठबंधन में यूपीए में तीन उपचुनाव जीते हैं. कांग्रेस यहां अकेले चुनाव लड़ी है.

 

छत्तीसगढ़ : बीजेपी को 7 और कांग्रेस को 4 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.

 

मध्य प्रदेश  : बीजेपी को 25 और कांग्रेस को 4 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. मध्य प्रदेश में मुख्य लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के पास है. कांग्रेस को बीएसपी और सपा का समर्थन है.

 

बिहार : बीजेपी एनडीए को 30 और आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को 11 सीटें मिलती दिखाई दे रही है.

 

महाराष्ट्र  : महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना 36 सीटें और कांग्रेस एनसीपी को 12 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना और आरपीआई ने मिलकर चुनाव लड़ा है. वहीं कांग्रेस ने एनसीपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है.

 

हरियाणा  :  बीजेपी को 9 और कांग्रेस को एक सीटें मिलती दिखाई दे रही है.

 

राजस्थान :  बीजेपी को 16, कांग्रेस-3 और अन्य को 6 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. राजस्थान में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है.यहां भी बीएसपी ने कांग्रेस को समर्थन किया है.

 

कर्नाटक :  बीजेपी-19 और कांग्रेस+ जेडीएस -7 और अन्य को 2 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.कर्नाटक में मुख्य लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस-जेडीएस के बीच मुख्य लड़ाई है.

 

पश्चिम बंगाल :  टीएमसी-27, बीजेपी-13 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. इस राज्य में बीजेपी को बहुत उम्मीदें हैं. यहां पर बीजेपी के अलावा सत्तारूढ़ टीएमसी और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के बीच त्रिकोणीय लड़ाई है.

 

ओडिशा :  एनडीटीवी पोल ऑफ पोल्स  ओडिशा में बीजेपी को 10, बीजेडी-10 और अन्य को एक सीट मिलती दिखाई दे रही है. इस राज्य को से भी बीजेपी को बड़ी उम्मीदें हैं.

 

आंध्र प्रदेश :  सत्तारुढ़ टीडीपी-9,  वाईएसआर कांग्रेस 16, बीजेपी-0 और कांग्रेस-0

 

असम: बीजेपी+एजीपी- 9, कांग्रेस-4 और अन्य-1

 

दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी को आम आदमी पार्टी का पत्ता साफ होते दिखाई दे रहा है. यहां पर बीजेपी को 6 और कांग्रेस को 7 सीटें मिलती दिखाई दे रही है.

 

गुजरात : पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में बीजेपी 24 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.

 

तेलंगाना  :टीआरएस-14, कांग्रेस-2 और बीजेपी को एक सीट

 

झारखंड : बीजेपी + आजसू-8, कांग्रेस+जेएमएम -5 और अन्य-1

 

केरल : कांग्रेस-13, वामदल- 5, लेफ्ट-1

 

तमिलनाडु : एआईएडीमके+बीजेपी-11, डीएमके+कांग्रेस-26, अन्य-1

 

पंजाब : अकाली दल+ बीजेपी-4, आप-1, कांग्रेस-9

 

कौन सा सर्वे किसको दे रहा है कितनी सीटें

 

रिपब्लिक+ सी वोटर :  एनडीए- 287, यूपीए- 128, अन्य- 127

 

रिपब्लिक+ जन की बात : एनडीए- 305, यूपीए-124, अन्य- 113

 

टाइम्स नाऊ- वीएमआर : एनडीए- 306, यूपीए-142, अन्य- 94

 

न्यूज नेशन : एनडीए- 282-290, ​ यूपीए- 118-126, अन्य-130-138

 

न्यूज18 इंडिया-आईपीएसओएस :  एनडीए- 336, यूपीए-82, अन्य-124

 

एनडीए में प्रमुख शामिल पार्टियां

भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना, जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी, अकाली दल, अपना दल(एस)

 

यूपीए में शामिल प्रमुख पार्टियां

कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, लोकतांत्रिक जनता दल, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, जनता दल (सेक्यूलर), लेफ्ट पार्टियां, डीएमके, केरल कांग्रेस (जेकब)

 

ऐसे दल जो अभी किसी के साथ नही हैं

तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी+बहुजन समाज पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, बीजेडी

 

LIVE TV