26/11 हमले को याद करते हुए सीएम योगी ने ली यह बड़ी शपथ, कहा…

आज यानी गुरुवार को मुंबाई के 26/11 हमले की बरसी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सभी मारे गए नागरिकों के साथ सुरक्षाबलों के शहीद जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम योगी ने दुख जताते हुए अपने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि, “मुम्बई में 26/11 के आतंकी हमले में काल-कवलित हुए सभी नागरिकों को भावपूर्ण नमन। हम उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मां भारती की रक्षा हेतु प्राणोत्सर्ग करने वाले वीर सुरक्षाबलों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटि-कोटि श्रद्धांजलि। आइए, आज हम सभी आतंकवाद को पराजित करने की शपथ लें।”

ना ही सिर्फ योगी बल्कि प्रदेश उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी ट्वीट कर समस्त शहीदों को याद किया व उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौर्या ने कहा कि, “26/11 के मुम्बई आतंकी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद जवानों, पुलिस कर्मियों और निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि। मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान देने के लिए भारतभूमि आप सभी की सदैव ऋणी एवं कृतज्ञ रहेगी।”

साथ ही विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित (Hriday Narayan Dixit) ने भी ट्वीट के माध्यम से कहा कि, “‘जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुर्बानी’ 26/11 का दिवस मुम्बई आतंकवाद की घटना को काला दिवस की याद दिलाती है शहीदों की शहादत को नमन, श्रृद्धा सुमन, शत-शत प्रणाम तथा घटना में जो निर्दोष नागरिक दिवंगत हुए उन्हें श्रद्धांजलि।”

गौरतलब है कि साल 2008 में मुंबाई के ताज होटल पर एक आतंकवादी हमला हुआ था जिसकी दिवारी आज भी उस हमले को याद कर कांप उठती हैं। इस हमले ने ना ही सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व को चौका कर रख दिया था। 26 नवंबर 2008 को लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने मुम्बई को दहला कर रख दिया था। सभी तरफ चीखें ही सुनाई दे रही थी व सभी ओर तबाही का ही मंज़र था। बता दें कि इस हमले में 150 से ज्यादा लोग मारे गए व करीब 450 लोग बुरी तरह घायल हुए थे।

LIVE TV