माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम, हत्या के बाद से ही हैं फरार
बसपा नेता राजूपाल की ह्ताय के मुख्य गवाह के उमेश पाल की हत्या के बाद माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है, अतीक के तीन बेटे गिरफ्तार हैं। बता दे कि, प्रयागराज के अधिवक्ता उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने में नामजद कराई गई अतीक की पत्नी और बीएसपी नेता शाइस्ता परवीन पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
अंडरग्राउंड रहकर वकीलों के माध्यम से अपने दो नाबालिग बेटों के संबंध में कोर्ट के जरिए लड़ाई लड़ रही शाइस्ता परवीन को पुलिस तलाश रही है।11 मार्च को ढाई लाख के इनामी साबिर के साथ शाइस्ता परवीन का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने 25000 रुपए का इनाम घोषित किया है। उसकी तलाश में पुलिस अब तक कई जगह दबिश भी दे चुकी है। लेकिन वह पकड़ में नहीं आई है।
18 वर्ष बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा राजू पाल हत्या का आरोपी
गौरतलब है कि प्रयागराज में वर्ष 2005 में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में 18 साल से फरार आरोपी अब्दुल कवी के अधिवक्ता भाई को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सराय अकिल थाना पुलिस ने शनिवार को विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट से संबंधित एक मामले में आरोपी और थाना क्षेत्र के ग्राम भखंदा निवासी अब्दुल कादिर को कटहिया घाट से गिरफ्तार किया।कानूनी कार्यवाही के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।