2000 की नोट बनी आफत, रक्षामंत्री बोले – मैं नहीं करने दूंगा इस्तेमाल

2000 की नोटपणजी| रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को कहा कि काला धन रखने वाले और ऐसे अन्य गोरखधंधों में लिप्त लोग देश के सर्वाधिक मूल्य वाली 2000 की नोट खर्च करने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

2000 की नोट पर बोले रक्षामंत्री

पर्रिकर ने यहां पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “इस समय बाजार में 2000 रुपये के नोट की कोई कीमत नहीं है। क्योंकि उन्हें (असामाजिक तत्व) इसे खर्च करने में समस्या हो रही है। दरअसल, नकली मुद्रा, काले धन, गलत धन के जरिए आतंकवादी फंडिंग पर तत्काल रोक लग गई है।”

उन्होंने कहा, “मुंबई में अपराध में काफी कमी आ गई है। नए नोट की उपलब्धता लगभग न के बराबर है, और इसलिए काला धन, फिरौती का धन, आतंकी धन, आतंकी फंडिंग, जिसे कि उच्च मूल्य के नोट के कारण आसानी से स्थानांतरित किया जाता था, उसमें अब बाधा आ रही है।”

LIVE TV