
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के तहत मथुरा के नगला में ‘शताब्दी समारोह’ मना रही है। जहां पर आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वक़्त आ गया है कि सरकार में बदलाव किया जाये। आगामी चुनाव के मद्देनजर अमित शाह ने प्रदेश की जनता को केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही उन्होंने सूबे के अन्दर पार्टी के विरोधियों पर भी जमकर हमला बोला।
अमित शाह ने आगे कहा कि भाजपा वो सब कुछ करेगी, जिसका अभी तक अन्य दलों ने सिर्फ सपना दिखाया है। शाह ने कहा कि प्रदेश की जनता सपा-बसपा के चक्कर में उलझ गयी है। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यूपी की सत्ता से इन दोनों को उखाड़ फेंकना है।
अमित शाह ने आगे कहा कि सूबे में चाचा-भतीजा ने लूट मचा रखी है। उन्होंने ये भी कहा कि चाचा और भतीजा यूपी की विकास की राह में रोड़ा हैं। यूपी में सपा-बसपा और बसपा-सपा ही चलता है।
अमित शाह ने पिछले 20 सालों की बात करते हुए कहा कि 20 सालों में कई गांवो में बिजली, पानी की सुविधा मुहैया करायी जा चुकी है। वहीँ यूपी का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि सपा और बसपा ने 20 सालों में कुछ नहीं किया है।