Pro Kabaddi League 2021: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में आज होगें 2 मुकाबले, पटना पाइरेट्स और यू मुंबा के बीच होगी भिड़ंत, जानें कहां और कब देखें
प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में मंगलवार यानी 11 जनवरी को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। बता दे कि दिन का पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स बनाम यू मुंबा के बीच और दिन का दूसरा और आखिरी मुकाबला तेलुगू टाइटंस बनाम गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। पटना की टीम 29 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। पटना ने 7 में से 5 मैच में जीत दर्ज की, जबकि उसे एक हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला टाई रहा। वहीं यू मुंबा को 7 में से सिर्फ 3 मैचों में ही जीत मिली। एक हार का सामना करना पड़ा, जबकि 3 मैच टाई रहे। यू मुंबा 25 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है।
आपको बता दे कि दिन का आखिरी मुकाबला पॉइंट टेबल की निचली 2 टीमों के बीच है। गुजरात 15 अंकों के साथ 11वें स्थान पर है। गुजरात को 7 में से एक मैच में ही जीत मिली। जबकि 4 मैच गंवा दिए, 2 मुकाबले टाई रहे। वहीं तेलुगू 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में सबसे निचले 12वें स्थान पर है। तेलुगू को पहली जीत की तलाश है। 7 में से 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि 2 मैच टाई रहे। आज का पहला मैच शाम को 7.30 बजे शुरू होगा। दूसरा मैच ठीक एक घंटे बाद यानी रात 8.30 खेला जाएगा। इसका सीधा प्रसारण टीवी चैनल के स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर किया जाएगा। पीकेएल-8 की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फैंस लाइव एक्शन देख सकते हैं।
पटना पायरेट्स-
मोनू, मोहित, राजवीरसिंह प्रताप राव चव्हाण, जंगकुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, नीरज कुमार, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, साजिन चंद्रशेखर
यू मुंबा-
फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज
गुजरात जायंट्स-
परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, रविंदर पहल, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, गिरीश मारुति एर्नाक, रतन के, हर्षित यादव, मनिंदर सिंह, हादी ओश्तोरक, महेंद्र गणेश राजपूत, सोनू, सुलेमान पहलवानी, हरमनजीत सिंह, अंकित, सुमित
तेलुगु टाइटन्स-
राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अरसुल, प्रिंस, अबे टेटसुरो, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण