शर्म करो पाकिस्तान, तुम से आजादी के बदले भारत को एक अरब देंगे तुम्हारे अपने

1971 में बांग्लादेश की आजादी ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 1971 में बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में शहीद हुए 2 हजार भारतीय जवानों को सम्मानित करेंगी। सम्मान के तौर पर शहीद हुए जवानों के परिजनों को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।

बांग्लादेश के डेली अखबार के मुताबिक, शेख हसीना 18 से 20 दिसंबर तक दिल्ली में रहेंगी। इस दौरान शेख हसीना सम्मान की राशि शहीदों के परिजनों को देंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जून में हुई बांग्लादेश यात्रा के दौरान शेख हसीना ने यह इच्छा जाहिर की थी। पीएम मोदी ने शेख हसीना के इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया था। इससे दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने में भी मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी बांग्लादेश सरकार आजादी की लड़ाई में साथ देने वाले कई विदेशी दोस्तों को भी सम्मानित कर चुकी हैं। सम्मान पाने वालों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है। इनमें भारत सरकार के नेता, सेना अधिकारी, लेखक, पत्रकार और गायक तक शामिल हैं। इससे पहले भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी प्रतिष्ठित इंडिपेंडेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। हालांकि, इंदिरा की जगह यह अवॉर्ड सोनिया गांधी को दिया गया था।

LIVE TV