हैडकासटेबल की करंट लगने से मौत

बुलंदशहर : पुताई के दौरान हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा जिसके संपर्क में आकर स्टूल पर खड़े हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। उनके अलावा एक मजदूर भी करेंट की चपेट में आकर झुलस गया। उसे डॉक्टरों ने मेरठ रेफर किया है। कोतवाली क्षेत्र के कीरतपुर गांव निवासी सुभाष सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह हाथरस के थाना सादाबाद में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे परिजनों के अनुसार वह तीन दिन की छुट्टी पर अपने भीमपुर दौराहे स्थित मकान पर आए हुए थे। वहां पुताई चल रही थी। मजदूर पुताई का कार्य कर रहे थे। इस दौरान लोहे के स्टूल पर चढ़े ही थे कि इनके मकान के ऊपर से गुजर रही ग्यारह हजार की विद्युत लाइन का तार टूटकर स्टूल पर गिर पड़ा । करेंट के संपर्क में आने से सुभाष सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि काम कर रहा मजदूर गेंदालाल झुलस गया। उसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया। कोतवाली निरीक्षक हरीश भदौरिया ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार में पत्नी व एक छोटा पुत्र है। परिवार के लोगों का रो रोककर बुरा हाल है|

LIVE TV