जूली 2 में लक्ष्मी का लीड रोल

jसाल 2004 में आई जूली के सीक्वल पर काम जारी है। इसमें साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी लीड रोल में दिखेंगी। लक्ष्मी ने इस फिल्म में कहानी की मांग के हिसाब से कई बोल्ड सीन दिए हैं। बताया जा रहा है कि शुरुआत में लक्ष्मी बोल्ड सीन देने से कुछ झिझक रही थीं लेकिन उन्होंने स्क्रिप्ट की मांग को ध्यान में रखकर झिझक छोड़ बोल्ड सीन दिए हैं। सूत्रों की माने तो फिल्म में जमकर अंग प्रदर्शन किया गया है। बोल्डनेस के मामले में यह फिल्म जूली को भी पीछे छोड़ देगी।
हालांकि लक्ष्मी का कहना है कि फिल्म में सिर्फ बोल्ड सीन ही नहीं हैं। उन्होंने कहा देखिए, जूली 2 में सिर्फ जिस्म की नुमाइश ही नहीं है, फिल्म में ड्रामा और इमोशन भी हैं। दर्शक मेरी एक्टिंग भी फिल्म में देखेंगे। मेरे लिए खुद को साबित करने का यह बढ़िया अवसर है।