मध्यप्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा : यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, 18 शव बरामद किये गए

मध्यप्रदेश के सीधी में आज मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। 54 यात्र‍ियों से भरी एक बस सीधी में एक नहर में गिर गई । सूत्रो के अनुसार, हादसे मे करीब 18 शव निकाले गए हैं। नहर काफी गहरी बताई जा रही है जिसके कारण बस पूरी तरह उसमें डूब गई है। जिसे क्रेन के जरिए बाहर निकालना गया है। बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी कलेक्टर से बात की है।

हादसा स्थल रीवा-सीधी बॉर्डर के पास छुहियाघाटी के पास है। जिसमें बस गिरी है, वह बाणसागर परियोजना की नहर है। एसडीआरएफ और गोताखोर मौके पर पहुंच गए हैं। एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुट गई है। सूत्रो के अनुसार, जिस समय यह हादसा हुआ, बस सीधी से सतना जा रही थी। साइड लेने के दौरान वह पुलिया से सीधे नहर में जा गिरी।

LIVE TV