दिल्ली पुलिस ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट गाड़ियों का चालान नहीं करेगी

live today logoदिल्ली पुलिस ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट गाड़ियों का चालान नहीं करेगी। साथ ही इन गाड़ियों को न तो रोका जाएगा और न ही जब्त किया जाएगा। यह आश्वासन दिल्ली पुलिस के आयुक्त आलोक कुमार ने सोमवार को भाजपा नेताओं व टैक्सी एसोसिएशन को दिया।

विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता, भाजपा विधायक ओमप्रकाश शर्मा और टैक्सी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट प्राप्त गाड़ियों की समस्याओं से उनको अवगत कराया।

भाजपा नेता ने कहा कि एंवायरमेंट पॉल्यूशन प्रिवेंशन एंड कंट्रोल अथॉरिटी के अध्यक्ष भूरे लाल ने दिल्ली सरकार को जो पत्र लिखा है उसके अनुरूप सभी परमिट आपरेटर शर्तों का पालन करेंगे।
इस मौके पर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि शहर में जो टैक्सी मालिक और चालक है, वे दिल्ली सरकार की उदासीनता का शिकार हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट के कई वर्ष पुराने आदेशों को नजरअंदाज करते हुए दिल्ली सरकार ने टैक्सियों का पंजीकरण व परमिट देना जारी रखा।

इसके चलते उन्होंने बैंकों से भारी लोन ले लिया और अब अचानक दिल्ली सरकार ने टैक्सिया बंद कर दी हैं। इससे उनकी जीविका पर खतरा मंडरा रहा है। दिल्ली सरकार ने ऐसे कठिन समय में टैक्सी मालिकों का पुनर्वास करना चाहिए।

केजरीवाल सरकार की असंवेदनशीलता के कारण टैक्सी मालिकों और चालकों के लगभग एक लाख परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। क्योंकि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में डीजल और पेट्रोल की टैक्सियों को बदलने के लिए सुप्रीम कोर्ट से समय मांगने में जानबूझकर कर टालमटोल की। केजरीवाल सरकार के इस दुर्भावनापूर्ण कार्य से टैक्सी मालिकों और चालकों को आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ा। उन्हें अब इस पर्यटन के मौसम में भी पर्यटक और नियमित एमएनसी के कर्मचारी नहीं मिल रहे हैं।
– सतीश उपाध्याय, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष
संवाददाता:- अक्षय कुमार

LIVE TV