अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल के तत्वावधान में आज कमिश्नरी चौराहे पर राशन डीलरों के खिलाफ नारेबाजी की
मेरठ : अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल के तत्वावधान में सोमवार को कमिश्नरी चौराहे पर राशन डीलरों के खिलाफ नारेबाजे करते हुए प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन की कालाबाजारी की जा रही है। राशन डीलर अपनी मनमर्जी चला रहे हैं और उपभोक्ताओं के नए राशन कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल ने कमिश्नरी चौराहे पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। डीएम को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान ज्यादातर बंद रहती हैं। पूराने राशनकार्ड के भर जाने पर नये राशनकार्ड नहीं बनाये जा रहे हैं। सरकारी छुट्टी रविवार की होती हैं, लेकिन रजबन बाजार में रविवार को राशन डीलर द्वारा राशन के नाम पर केवल 2 लीटर करोसिन तेल ही दिया जाता है। डीलर द्वारा उपभोक्ता को क्या राशन मिलता है कोई जानकारी नहीं दी जाती हैं।
सरकार पहले गेहूं, चावल, चीनी राशन डिपों से मिलता था, अब नहीं दिया जा रहा है। राशन डीलर द्वारा जनता का राशन ब्लैक में बेचा जा रहा है। जनता को मिलने वाले राशन का फायदा गरीब जनता को नहीं हो बल्कि राशन डीलरों और भ्रष्ट अधिकारियों का हो रहा है। ज्ञापन में मांग की कि जिले में नये राशन कार्ड बनवाये जाये, राशन डिपो रोजाना समय पर खोले जाये, राशन प्रयाप्त मात्रा में उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए। साथ ही कहा कि भ्रष्ट राशन डीलरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में ओमकार शर्मा, अशोक यादव, सुनील उपाध्याय, तेजवीर सिंह, प्रदीप गोयल, ब्रजरानी सिंह, राकेश सिंह, दिनेश कश्यप, विशाल राठौर, महेश कुमार आदि थे।
संवाददाता:- अक्षय कुमार