रानीपुर में बढ़ा चोरो का आतंक
मऊ: रानीपुर थाना अन्तर्गत रानीपुर निवासी अमरनाथ शर्मा पुत्र रामशकल जिनका मकान रानीपुर ब्लाक के सामने है और इनके मकान से रानीपुर थाने की महज दूरी मात्र 500 मीटर है । शनिवार की रात लगभग 2 बजे चोरो ने खूटे से बधी इनकी भैस को चुरा ले गयी वही पुलिस विभाग मूकदर्शक बना हुआ है और शनिवार की ही रात मे फतेहपुर निवासी बाबूलाल जिनका मकान फतेहपुर मोड़ पर है खूटे से बधे पड़वा को दुरा ले गये । रानीपुर थाने से फतेहपुर मोड़ की दूरी मात्र 1.5 किलोमीटर की है । एक ही रात में थाने से इतनी कम दूरी पर ही दो पशुओं की चोरियाँ कर चोर बेफ्रीक मौज कर रहे है और रानीपुर की पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है ।