पाकिस्तान में वाहन खाई में गिरा, 17 मरे

इस्लामाबाद| पाकिस्तान में वाहन खाई में गिरा– पाकिस्तान के उत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार रात एक यात्री वाहन के खाई में गिर जाने की घटना में 17 लोग मारे गए, जबकि एक महिला घायल हो गई। मीडिया ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान में वाहन खाई में गिरा

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वाहन में 18 यात्री सवार थे, जब दुर्घटना उस समय हुई, जब वैन रावलपिंडी जा रही थी।

रिपोर्ट में कहा गया कि वाहन में देश के उत्तर गिलगिट-बालिस्तान क्षेत्र के यात्री सवार थे और यह खैबर पख्तूनख्वा के कोहिस्तान जिले में हादसे का शिकार हो गया।

अमेरिका खाशोगी के हत्यारों को जवाबदेह ठहराने के लिए प्रतिबद्ध : मैटिस

स्थानीय निवासियों ने बताया कि काराकोरम राजमार्ग पर वाहन मोड़ते वक्त चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते वाहन खाई में गिर गया।

वाहन 100 फीट गहरी खाई में गिर गया और बचाव टीम को शवों को बरामद करने में कई घंटे लग गए।

थाली में सिक्के लेकर नामांकन फार्म लेने पहुंचा उम्मीदवार, जानें इसके पीछे की रोचक वजह

इस घटना में एक महिला चमत्कारिक ढंग से बच गई, लेकिन फिलहाल उसकी स्थिति के बारे में पता नहीं चल पाया है।

LIVE TV