गति का कहर ,पेड से टकराई मोटरसाइकल

मेरठ : परिक्षितगढ आसिफाबाद  मार्ग पर दुध प्लांट के समीप तेज गति से आ रही बाइक पेड़ से टकरा गयी बाईक पर सवार युवक गमभीर रूप से घायल मौके पर ना तो एमबुलेस पहुँची और ना ही पुलिस। आज शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट पर परिक्षितगढ आसिफाबाद मार्ग पर परिक्षितगढ की तरफ से तेजगति से आ रही पल्सर बाईक संख्या यू पी 15 सी 8072 पेड़ से टकरा गई जिसमें बाईक सवार दोनों युवक गमभीर रूप से घायल हो गए| मौके पर रास्ते से गुजर रहे लोगों ने रूक कर करीब 30 मिनट तक एमबुलेस तथा नजदीकी पुलिस थाने मे फोन करके घटना की जानकारी दी लेकिन ना तो मौके पर पुलिस आयी और ना ही एमबुलेस आखिर मे राहगिरो ने अपनी कार से घायलों को अस्पताल पहुँचाया घायल युवक नशे मे धुत थे और उनकी पहचान परिक्षितगढ थाना क्षेत्र के नजदीकी गाँव चितवाना शेरपुर रूप मे हुई|

LIVE TV