इंदिरापुरम इलाके में ज्वेलर के यहाँ बदमासो ने 40 लाख की लूट को अंजाम दिया
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में ज्वेलर के यहाँ बदमासो ने 40 लाख की लूट को अंजाम दिया । 2 मोटरसाइकिल पर आये 5 हथियारबंद बदमासो ने इस घटना को अंजाम दिया । तीन बदमासो ने शोरूम के अंदर मालिक और सेल्स मेन को बंधक बनाये रखा जबकि बहार खड़े दो बदमास हथियार लहराते हुए अन्य लोगो को डरते रहे । इस दिन दहाड़े हुयी इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है ।