
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में ज्वेलर के यहाँ बदमासो ने 40 लाख की लूट को अंजाम दिया । 2 मोटरसाइकिल पर आये 5 हथियारबंद बदमासो ने इस घटना को अंजाम दिया । तीन बदमासो ने शोरूम के अंदर मालिक और सेल्स मेन को बंधक बनाये रखा जबकि बहार खड़े दो बदमास हथियार लहराते हुए अन्य लोगो को डरते रहे । इस दिन दहाड़े हुयी इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है ।