बारात लाने पर दुल्हे को जान से मारने की धमकी
मेरठ :मेरठ निवासी एक युवक की आज रात सरसवां गाँव मे बारात जानी है शादी से पहले किसी व्यक्ति ने युवक के घर चिठ्ठी डालकर उसे बारात लाने पर जान से मारने की धमकी दी| पीड़ित पक्ष ने थाने पहुँच कर सुरक्षा की गुहार लगाई सरसवां गाँव निवासी एक युवती की शादी मेरठ निवासी युवक से तय हुई| दुल्हन के पिता ने बताया की आज रात गाँव मे बारात आनी है मंगलवार को किसी ने दुल्हे के घर चिठ्ठी डालकर धमकी दी की अगर गाँव मे बारात आयी तो वह दुल्हे को जान से मार देगा धमकी भरा पत्र मिलने से दुल्हे के घर दहशत का माहौल है उन्होंने पुरे मामले की जानकारी दुल्हन पक्ष को दी सुबह के समय दोनों पक्ष दौराला थाने पहुँचे और पुलिस को जानकारी देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई पुलिस ने जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का भरोसा देते हूए सुरक्षा देने को कहा है|