नहीं दिखा मौत का बैरियर, पलक झपकते ही घाटी में बिछ गईं लाशें ही लाशें

16 लोगों की मौतशिलांग। मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स जिले में रविवार को एक ट्रक सड़क पर रखे कंक्रीट के अवरोध से टकरा गया, और इस दुर्घटना में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। वेस्ट खासी हिल्स के जिला मुख्यालय नॉगस्टॉइन से 11 किलोमीटर दूर दोहक्रोह गांव में हुए इस सड़क हादसे में 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पश्चिम खासी हिल्स के पुलिस प्रमुख सिलवेस्टर नॉन्गटंगर ने कहा, “घटनास्थल पर ही 12 लोगों की मौत हो गई और चार लोगों की मौत अस्पताल में हो गई।”

उन्होंने कहा कि मृतकों में नौ महिलाएं और एक 13 साल की मासूम भी शामिल है।

सिलवेस्टर ने कहा कि पीड़ित नॉन्गलैंग गांव में प्रेस्बिटेरियन चर्च की धर्मसभा में भाग लेने जा रहे थे।

पुलिस ने कहा कि चालक और ट्रक के हेल्पर सहित सभी घायलों को शिलांग सिविल अस्पताल और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यादर्शियों के हवाले से पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। “बहरहाल, हम दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।”

LIVE TV