आपसी रंजिस के चलते बरसाई गोलियां
मेरठ: घोसीपूर निवासी उस्मान ने पुलिस आफिस पहुच कर एसएसपी को बताया की उसके भाई गुलफाम व असफाक ने गोकसी करते करते हुए दानिश व फय्याज को पकडवाया था जिसके यहा से गोवंश के अवशेष भी बरामद हुअ थे। इसी से रंजिश रखते हुए दानिश व फय्याज ने घर मे घुसकर दोनों पर गोलीया बरसा दी , रिपोर्ट दज॔ कराने के बावजूद अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई। उल्टे खुले आम धमकी दी जा रही है कि इस बार तो बच गए । अगली बार जान से हाथ धोना पड़ेगा।