जंगलो मे बढ़ी पानी की भारी किल्लत

wpid-a-dropबहराइच और आस पास के जिलो से जुड़े जंगली क्षेत्रो मे आये दिन हो रही है जंगली जानवरो के साथ दुर्घटनाये जिसका कारण जानवरो का पानी की खोज मे वनो से पलायन है।

बीते एक सप्ताह मे तीन बारहसिंघा की मृत्यु,नदी से दो किलोमीटर दूर मगरमछ का आबादी के बीच मिलना हिरनों को NH24C पर दिखना इसका जीता जागता सबूत है।वन विभाग सहित सभी सम्बन्धित विभागो की नीद टूटने का नाम नही ले रही है।

जानवर मर रहे है वन माफिया पेड़ो की तस्करी मे लगे है एव्म उन्हें रोकने वाला कोई नही है क्योकि सच्चाई तो यह है की जिनको रोकना चाहिए वे स्वयं उनके साथ मिल कर अपनी जेबे भरने मे लगे है।