ऐतिहासिक मेला चैती के 14वे दिन चेयरमैन मीनाक्षी अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर नगर के प्रतिष्ठित अध्यापकों को किया सम्मानित

97904014-1b4f-48c1-b87b-5bd8c40d9141लखीमपुर खीरी/गोला गोकर्ण नाथ: नगर पलिका परिषद द्वारा आयोजित ऐतिहासिक मेला चैती के 14वे दिन चेयरमैन मीनाक्षी अग्रवाल ने अपने सभी सभासदो के मध्य दीप प्रज्वलित कर नगर के प्रतिष्ठित अध्यापकों को सम्मानित कर संपादक सौरभ दीक्षित जी की गोला गौरव पत्रिका का विमोचन किया जिसमें नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के जीवन परिचय का उल्लेख दिया गया हैं इस मौके पर संपादक सौरभ दीक्षित ने अपने गुरु सुमित नारायण दीक्षित का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए सभी को शुभकामनाएँ देकर आभार व्यक्त किया तथा नगर चेयरमैन मीनाक्षी अग्रवाल द्वारा जूनियर वर्ग(5 वर्ष से12)के बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें आदित्य शंखवार,मो.अनश,महिम सदाव,प्रियुष गुप्ता,राजेन्द्र सैनी,वराही दीक्षित,उज्ज्वल सैनी,मयारा शोयब,माही,पुष्कर सैनी,कृष्ण सैनी,श्रृति सैनी,नैमिश पांडेय,नैना देवी,हर्षित शर्मा,अमन गर्ग,अशू गर्ग,अंशिका,जानवी,माही लोहिया,मुकेश निषाद,सतनाम,नैना गुप्ता,नैना गिरी,अजय कुमार,ललित कुमार,श्याम जी,तुलिका बाजपेयी,श्रृया शुक्ला,पीहु शुक्ला,यश शुक्ला,यश गुप्ता ने भाग लिया,प्रतियोगिता के बीच निर्णायक मंडल के रूप में लखीमपुर खीरी से आई जजेज अनुराधा पटेल व शोभित श्रीवास्तव ने प्रतिभागीओं को अंक के आधार पर प्रथम स्थान पर आदित्य व द्वितीय स्थान पर जानवी तथा तृतीय स्थान पर श्रृती सैनी को देकर विजय घोषित कर चेयरमैन मीनाक्षी अग्रवाल ने पुरस्कृत किया व टाप पाँच के प्रतिभागीओं में से नैना देवी,नैना गिरी,हर्षित दीक्षित,तूलिका बाजपेयी,वराही दीक्षित को प्रोत्साहन पुरस्कार भेंट किया!

LIVE TV