युवक के सीने में गोली मारकर की हत्या

बिजनौर
नहटौर के गांव हरगनपुर का युवक इसरार अहमद बाईक से सामान लेने नहटौर आ रहा था। नहटौर नूरपुर मार्ग पर पुलिस चैकिंग कर रही थी। इसी से बचने के लिए वह नहर के रास्ते से जाने लगा । आकू के पास नहर के डैम पर किसी अज्ञात ने उसके सीने में गोली मारकर हत्या कर दी।

LIVE TV