बदमाशो और पुलिस के बीच मुठभेड़, दरोगा की गोली लगने से मौत
ग्रेटर नॉएडा के दादरी कस्बे में बदमाशो और पुलिस के बीच मुठभेड़ एक दरोगा की गोली लगने से मौत भारी पुलिस बल मौके पर एक बदमाश को पकड़ने गयी थी पुलिस, शहीद दरोगा अख्तर वर्ष 1998 बेच में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे दादरी कोतवाली में 11 जून 2014 की आये थे दरोगा बनकर परिवार मे एक बेटी दो बेटे छोड़ गए अख्तर खान, मूलरुप से अलीगढ़ की फिरदोस कालोनी पुरानी चुंगी के रहने वाले है शहीद दरोगा।