15August: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर लगेगी ‘फ़्रीडम मेट्रो’ प्रदर्शनी

उत्तर प्रदेश मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन स्वतंत्रता दिवस की 75वें वर्षगांठ पर लखनऊ के मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन ‘फ़्रीडम मेट्रो’ प्रदर्शनी लगाएगी। जिसका शुभारंभ प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव करेंगे। इसका उद्घाटन समारोह शनिवार 14 अगस्त 2021 को होगा। इस प्रदर्शनी में आज़ादी व देश का गौरव विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ाने वाले महान हस्तियों और विभूतियों का चित्रण ‘फ्रीडम मेट्रो’ के माध्यम से देखने को मिलेगा। वहीं, लोगों के लिए यह प्रदर्शनी 16 अगस्त को भी सुबह 06 से शाम 10 बजे तक लगी रहेगी।

बता दें कि रविवार 15 अगस्त 2021 को कोरोना गाईड लाइन के तहत मैट्रो रेल का संचालन नहीं किया जाएगा वहीं 16 अगस्त को पुनः मेट्रो के संचालन के साथ ही प्रदर्शनी भी आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी। भारत की आज़ादी का अमृत महोत्सव के इस ख़ास मौक़े पर मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर‘फ़्रीडम मेट्रो’ को लखनऊवसियों के लिए दो दिन तक खड़ी की जाएगी।

इस कार्यक्रम में कुछ और भी प्रमुख चीजें देखने को मिलेगी-

  • लखनऊ आदर्श कारगर के ‘सजा आफता’ द्वारा म्यूज़िक बैंड की प्रस्तुति 16 अगस्त को हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर दी जाएगी।
  • मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के लिए सेल्फी विथ ‘फ़्रीडम मेट्रो’ लगायी गयी है।
  • सरकार की ओर से अगले स्वतंत्रता दिवस तक आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में यूपी मेट्रो भी साल भर हर महीने आजादी से जुड़े कई आयोजन करेगा।
  • इस विशेष अवसर पर यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक ने कहां, “यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है जो हमें महान व्यक्तित्वों द्वारा उपहार में दिया गया है, जिन्होंने हमारे देश की आजादी में अपना योगदान दिया है। एक सार्वजनिक केंद्रित कंपनी होने के नाते हम दिल से हमारे यात्रियों की सेवाओं के प्रति समर्पित है।
LIVE TV