चीफ जस्टिस के आदेश पर वाराणसी कचहरी बन्द
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के आदेश पर वाराणसी कचहरी बन्द कर दिया गया. कचहरी के सारे दरवाजे सील कर पुलिस ने लिया कब्जे में. पुलिस ने जिस गाड़ी में बम रखा मिला, को कब्जे में ले पूरे क्षेत्र की सघन तलाशी अभियान चला रखा है. अभी अभी आई जी जोन के भी मौके पर पहुंचने की सूचना. आई जी जोन एस के भगत, डीआईजी डा. संजय, एसएसपी आकाश कुलहरि डीएम राजमणि यादव सहित सभी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर. तीन शक्तिशाली बम अभी तक पुलिस ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है, डाग स्क्वायड सहित बम डिस्पोजल अपनी पूरी काबिलियत संग शेष छिपे बम बरामद करने के प्रयास में.