पीएम मोदी से मिले भाजपा के 14 नवनिर्वाचित मेयर, गुजरात चुनाव में करेंगे प्रचार

पीएम मोदीलखनऊउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में राज्य के चौदह नगर निगमों में भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए महापौरों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी ने अपने आवास पर महापौरों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘शहरों के बदलाव में लोगों की भागीदारी’ की अहम भूमिका है।

यह भी पढ़ें:- राम मंदिर पर सुनवाई में फिर लगा ‘ब्रेक’, मिला दो महीने का वक्त

इसके बाद सभी महापौर व नगर पंचायत अध्यक्ष दिल्ली से सूरत जाएंगे जहां उनका गुजरात में तीन दिवसीय चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है।

राज्य के निकाय चुनाव में पार्टी को समर्थन देने के लिए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार, दोनों ने लोगों के जीवन स्तर को बढ़ाने और अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने का संकल्प लिया है।

मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से हमेशा लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहने का आग्रह किया।

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय, अमेठी नगर पंचायत और जायस नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें:- चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ के चलते मुंबई में एलर्ट, गुजरात के लिए भारी अगले 24 घंटे

बाद में आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आपदा राहत निधि से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत निधि के लिए पांच करोड़ रुपये का चेक मोदी को दिया। यह निधि चक्रवात ओखी से प्रभावित लक्षद्वीप और दूसरे राज्यों में बतौर राहत भेजी जाएगी।

उत्तर प्रदेश ते 16 नगर निगमों में नवंबर माह में हुए चुनाव में भाजपा ने महापौर की 14 सीटों पर जीत दर्ज की जिसमें लखनऊ, आगरा, वाराणसी, मुरादाबाद, कानपुर, गोरखपुर और इलाहाबाद शामिल हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV