खाई में बस गिरने से 14 की मौत, सीएम ने दिया हर संभव मदद का अश्वासन

रिपोर्ट- धनन्जय

देहरादून। टिहरी जिले के चंबा में हुए बस हादसे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने सचिवालय में मीडिया को बताया ये गंभीर मामला है कि प्रदेश में  बस दुर्घटनाएं बढ़ रही है। सीएम ने कहा की एक स्थानीय व्यक्ति के माध्यम से पता चला है कि चंबा के पास बस दुर्घटना हुई है।

बस हादसा

दुर्घटना में  14 लोगों के मरने और 15 घायल होने की सूचना है  सीएम ने सभी को तात्कालिक तौर पर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की बात कही और कहा कि जिले की सभी टीमों को रेस्क्यू के लिए लगाया गया है। सभी को आदेशित किया गया है कि जो घायल लोग हैं उनको ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया जाए।

प्राथमिक उपचार के लिए मौके पर ही डॉक्टरी टीम भेजने के लिए भी सीएम ने निर्देश दिए हैं सीएम ने कहा कि जो गंभीर रूप से घायल हैं उनको हेलीकॉप्टर के माध्यम से अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा में गिरी हुई बिल्डिंग से निकल रही लोगो की मरी हुई उम्मीदें, बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

मुख्यमंत्री रावत ने इस बड़े हादसे का शिकार हुए मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान भी किया गया है।

LIVE TV