13 वषिॅय लड़की के साथ चार आरोपियों द्वारा गैंगरेप

मुजफ्फरनगर :- 13 वषिॅय लड़की के साथ चार आरोपियों द्वारा गैंगरेप के मामले मे आरोपी तेजपाल को दस वष॔ की सजा व 27 हजार  रू का जुर्माना किया गया ।फास्ट ट्रेक कोर्ट की  जज पूनम राजपूत ने आरोपी तेजपाल को दस वष॔ की सजा  व 27 हजार का जुर्माना किया गया है। जबकि तीन अन्य आरोपी नाबालिक घोषित हूऐ । 29 माच॔ 2010 को रतनपूरी मे मंशा देवी का मेला  देखने गई थी, 13 वषीॅय बालिका को 4 युवकों ने ट्रक मे डालकर उसके साथ गैंगरेप किया गया बाद मे पीड़िता को उसके घर अगले दिन चे चले गये ।मामले मे तेजपाल सहित चार नामजद किये गये|

LIVE TV