नोटबंदी के 100 दिन पूरे होने पर पूरे देश में प्रदर्शन करेगी ‘आप’- दिलीप पांडे
नई दिल्ली: दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाए हैं कि उत्तरप्रदेश के पहले चरण के चुनाव के बाद एटीएम में नोटों की रिफिलिंग नहीं की जा रही है आप नेता व प्रवक्ता दिलीप पाण्डेय ने कहा कि पार्टी नोटबंदी के 100 दिन पूरे होने पर देश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी।
दिलीप पांडे ने कहा कि 100 दिन पहले नोटबंदी की घोषणा हुई थी जिसका दंश देश अब तक झेल रहा है, देश की संसद में पीएम ने कहा कि सब कुछ सामान्य हो रहा है लेकिन देश की जनता के साथ साथ सांसदों को भी मूर्ख बनाया गया।
पांडे ने वित्त मंत्रालय पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्रालय देश की जनता से कुछ छुपा रहा है साथ ही पीएम मोदी से सवाल किया कि नोटबंदी से कितना काला धन आया?
नोटबंदी को घोटाला बताते हुए आप ने कहा कि इस घोटाले के बाद व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ है इससे 100 दिन में 100 से अधिक मौतें हुईं लेकिन कितना काला धन आया ये कोई नही बता रहा।
पांडे ने कहा कि कालेधन के सवाल पर आम आदमी पार्टी सड़कों पर विरोध करेगी जो 17, 18, 19 फरवरी को देश भर में आयोजित किया जायेगा।