12 हजार का इनामी बदमाश लगा पुलिस के हत्थे, किए थे ये कांड़

रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव

12 हजार का इनामी बदमाश लगा पुलिस के हत्थे, किए थे ये कांड़

रायबरेली। रायबरेली पुलिस चेकिंग के दौरान 12 हजार का इनामी बदमाश लगा पुलिस के हत्थे।  पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह के निर्देशन पर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में रायबरेली पुलिस को बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी जब कई संगीन मामलो में फरार चल रहे 12 हजार के इनामी को उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया गया वही गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से एक अवैध असलहा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।

12 हजार का इनामी बदमाश लगा पुलिस के हत्थे

संगीन अपराधों में लिप्त 12 हजार का इनामी बदमाश लगा पुलिस के हत्थे

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना पर आतंकी हमला, जैश ए मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

पुलिस के गिरफ्त में खड़े इस व्यक्ति को गौर से देखिए ये कोई आम अपराधी नही है इस पर कई संगीन मामलो में मुकदमे दर्ज है इस पर पुलिस ने 12 हजार का इनाम रखा है। दरअसल भुण्ड का पुरवा अमावां निवासी भूपेश पासी पिछले कई महीने फरार चल रहा था। बीती रात मुखबिर की सूचना पर कोर्ट में हाज़िर होने के लिए अपने घर आये भूपेश पासी को देर रात उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

follow our social media pages: 

पूछताछ में पता चला कि ढेड़ महीने पहले महराजगंज क्षेत्र के सारीपुर व थुलवासा में हुई डकैती में भी इसका हाथ होने की बात सामने आई, फ़िलहाल आरोपी भूपेश को पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।  आपको बात दें  ये कोई आम अपराधी नही है इस पर कई संगीन मामलो में मुकदमे दर्ज है इस पर पुलिस ने 12 हजार का इनाम रखा है। दरअसल भुण्ड का पुरवा अमावां निवासी भूपेश पासी पिछले कई महीने फरार चल रहा था। इस बदमाश कि तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी आखिरकार चेकिंग के दौरान किसी तरह जाकर यह 12 हजार का इनामी बदमाश लगा पुलिस के हत्थे।

LIVE TV