वायरल : मोटापे से हैं परेशान तो बियर योगा है समाधान

चाय और कॉफी के अलावा, दुनिया में तीसरी सबसे मशहूर ड्रिंक यानी बीयर की लोकप्रियता भला किससे छिपी है। लेकिन बियर पीने से मोटापा बढ़ता है या घटता है इस दुविधा में बहुत से लोग रहते है और इसलिए बीयर पीने से पहले एक बार सोचते जरुर है। यह माना जाता है कि बियर पीने से मोटापा बढ़ता है। लेकिन आजकल बियर मोटापा बढ़ाने में नहीं, बल्कि कम करने में काम आ रही है।बियर योगा

यह अजब-गजब ट्रेंड शुरू हुआ है जर्मनी में।  जर्मनी में योगा का एक अलग ही रुप देखने को मिल रहा है। ये ट्रेंड तब और भी खास बन जाता है जब पता चलता कि यहां बीयर पीते-पीते लोग योगा करते है, यहां के लोगों ने इसे ‘बियर योगा’ का नाम दिया है। योगा और बियर का ये अलग रुप पहली बार देखा गया है जिसका इस्तेमाल वजन कम करने के लिए किया जा रहा है।

यहां बियर योगा शुरू करने वाले लोगों का कहना है कि लोगों को इससे काफी फायदा हो रहा है। बियर का नाम सुनते ही लोग खिंचे चले आते हैं। योगा शुरू करने से पहले इसका एक घूंट उन्हें शांत करने में मदद करता है।

इसमें बियर को सिर्फ पीना ही नहीं होता, बल्कि उसकी बोतल भी बैलेंस करनी होती है। लोग सिर पर बोतल रख के योगासन करते हैं। बियर योगा के नाम से बकायदा वेबसाइट भी मौजूद है। इस पर कहा गया है कि बियर योग फन है, लेकिन मजाक नहीं है। साइट के मुताबिक, ”हम बियर पीने के मजे के साथ योगा की फिलासिफी को फॉलो करते हैं, ताकि चेतना के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच सकें।

यह ट्रेंड जर्मनी के अलावा बाकि देशों में भी हिट हो रहा है। अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। तो क्या ख्याल है आपका, बियर योगा आपके लिए फायदेमंद साबित होगा या नहीं।

LIVE TV