मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में चौपाल का आयोजन किया

images (5)सीतापुर. मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में लहरपुर में पूर्व विधायक अनिल कुमार वर्मा के जन सम्पर्क कार्यालय पर चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर यूथ ब्रिगेड कार्यकर्ताओं ने आम जनता के बीच सपा सरकार की चार वर्षों की उपलब्धियों तथा पार्टी की नीतियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये सपा के मिशन 2017 को सफल बनाने का संकल्प लिया। चौपाल को सम्बोधित करते हुये मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव चांद सिद्दीकी ने कहा कि युवाओं ने ठाना है अखिलेश को एक बार फिर सत्ता में लाना है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मिशन 2017 की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया।

मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष असद अराफात ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा सरकार ने यूपी को उत्तम प्रदेश बनाने का काम दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को फिर यूपी की सत्ता में लाना है। इसके लिए युवाओं को पूरे जोश के साथ सपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करना होगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से चुनाव में सपा प्रत्याशी अनिल वर्मा को जिताने की अपील की।
इस अवसर पर मुलायम यूथ ब्रिगेड लहरपुर विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष मो. सिराज, प्रदेश सचिव फरीद हैदर, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व विधायक अनिल वर्मा, जुबेर अख्तर, मो. खालिद, सरदार प्रदीप सिंह, अनस, ताहिर, अमन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LIVE TV