गजब… मोदी सरकार का पसीना सुखा देने वाला प्लान, वो भी आधी मेहनत पर

गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है। हर कोई इस मौसम में तरो-ताज़ा रहने का उपाय करता ही रहता है। लेकिन गर्मी से निपटने और बिजली का बिल भरने से जो पसीना निकलता है। उसे सुखाने में ज्यादा समय लग जाता है। ऐसे अगर आप अपने बजट को ध्यान में रखते हुए अच्छा पंखा ढूंढ रहे हैं जिससे उनको गर्मी से भी निजात मिल सके और बिल भी कम आए।

मोदी सरकार

तो जान लें बाजार में कई ऐसे पंखे उपलब्‍ध हैं, जिनका इस्‍तेमाल करने पर आपका बिल आधा हो सकता है। जानें कौनसे हैं ये पंखें जिनको आप ले सकते हैं EMI पर और कहां से मिल सकते हैं। खास बात ये है कि इन पंखों के इस्‍तेमाल से आपका बिजली का बिल आधा हो जाएगा। क्योंकि अब सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है जोकि आम जनता को गर्मी से निजात दिलाएगी।

दरअसल, सरकार एक ऐसी स्कीम लेकर आई है जरिए आप फायदा उठा सकते हैं। ये पंखा एनर्जी एफिशिएंसी के मामले में तो सुपर है ही, बल्कि सरकार की एनर्जी एफिशिएंसी स्‍कीम के तहत यह आधे से भी कम कीमत पर मिल रहा है। इतना ही नहीं, आप इस पंखें को ईएमआई पर भी ले सकते हैं।

कीमत है आधी

बाजार में रेगुलर पंखे 1000 रुपए के आसपास आते हैं, जबकि इन पंखों की कीमत लगभग 3 हजार थी। मोदी सरकार ने बिजली की बचत के लिए एलईडी की तर्ज पर ब्‍लक परचेज कर इन पंखों की कीमत आधी से भी कम पर पहुंचा दी है।

इस संस्था को दी गई हैं बेचने की जिम्मेदारी- ईईएसएल (एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड) को यह जिम्‍मेवारी दी गई है। ईईएसएल के मुताबिक, उनके सेंटर पर ये पंखे लगभग 1000 रुपए की कीमत पर मिल रहे हैं। आप किस्‍तों में भी ये पंखे ले सकते हैं।

पंखे की खासियत

आमतौर पर एक रेगुलर छत का पंखा 75-80 वाट बिजली की खपत करता हैं। जब से ब्‍यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) ने छत पंखो के लिए स्टार रेटिंग शुरू की हैं, जिनकी खपत मात्र 45-50 वाट ही होती हैं।

लेकिन रेगुलर पंखे से कुछ कम हवा देने की शिकायत के बाद बीईई ने सुपर एफिशिएंट पंखे लॉन्‍च किए, जिसे बीईई 5 स्‍टार रेकिंग दी गई है। जो मात्र 30-35 वाट बिजली की खपत करते हैं।

कैसे बचेगा बिल

रेगुलर पंखे 75 वाट होता है, जबकि सुपर एफिशिएंट पंखा 35 वाट होता है। रेगुलर पंखा साल में 180 यूनिट बिजली खपत करता है, जबकि सुपर एफिशिएंट पंखा 84 यूनिट बिजली की खपत करता है।

अगर पांच रुपए प्रति यूनिट रेट है तो आपका पंखे का बिल लगभग 900 रुपए सालाना आएगा, जबकि सुपर एफिशिएंट पंखे का बिल 420 रुपए आएगा।

यहां उपलब्ध हैं ये पंखे

अगर आप ये पंखे लेना चाहते हैं और दिल्‍ली में रहते हैं तो अपनी बिजली कंपनी से पंखे खरीद सकते हैं। इसके अलावा एचपीसीएल, बीपीसीएल, आईओसीएल और पोस्‍टल डिपार्टमेंट भी ये सुपर एफिशिएंट पंखे बेच रहे हैं।

आप इन कंपनियों से भी पंखे खरीद सकते हैं। इन पेट्रोलियम कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर भी ये पंखे बेचे जा रहे हैं। आप यहां भी ऑर्डर कर सकते हैं।

LIVE TV