1 महीने से गायब व्यक्ति को पुलिस खोजने में नहीं ले रही कोई दिलचस्पी !

रिपोर्ट – जगसीर सिंह ढिल्लों

राजस्थान : पुलिस थाना घड़साना के आगे सोमवार से मदनलाल गेदर आमरण अनशन पर बैठे हैं लेकिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने खबर तक नहीं ली है |

पुलिस थाना घड़साना में कार्यवाहक थाना अधिकारी असत अली के पास अपने जीजा श्रवण कुमार कुम्हार 32 साल निवासी वार्ड नंबर 1 घड़साना मंडी की गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज करवाने गया तो उसे डाँटा गया व परिवाद को गुस्से में दरोगा ने फाड़ दिया |

 

तेल लीकेज की वजह से गाड़ी में लगी आग, परिवार बचा !

 

मदनलाल को ललकारते हुए पुलिस थाना से बाहर जाने के लिए धमकाया गया | एक माह बीत जाने के बाद भी आज तक घड़साना पुलिस श्रवण कुमार को तलाश करने में रुचि नहीं ले रहा है |

दरोगा असत अली ने अपने पर लगे आरोपों को निराधार बताया व कहा कि साजिश के तहत मुझे फँसाया जा रहा है |

 

LIVE TV