ख़त्म हुई पाकिस्तान की अकड़, भारत के लिए खोल दिया ‘पाकिस्तान एयरस्पेस’

बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद से बंद पड़े पाकिस्तान एयरस्पेस को मंगलवार खोल दिया गया। 140 दिन के बाद पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र नागरिक उड़ान के लिए चालू कर दिया।

पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया कि तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान एयरस्पेस को सभी प्रकार के नागरिक यातायात के लिए खोल दिया गया है।

पाकिस्तान एयरस्पेस

इस कदम से एयर इंडिया को बड़ी राहत मिलेगी। पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से एयरइंडिया को करीब 491 करोड़ रुपये का भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आत्मघाती आतंकी हमले के बाद से पाक और भारत के बीच तनाव बढ़ गया था। इस हमले में करीब 40 जवान शहीद हो गए थे।

महिला सांसदों पर कमेंट करके बुरे फंसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, थम नहीं रहा बवाल

इसका बदला लेने के लिए भारत ने बालाकोट पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था।

हालांकि कुछ दिन पहले ही इसे आंशिक रूप से खोला गया था लेकिन भारतीय विमानों के परिचालन की इजाजत नहीं थी।

LIVE TV