पूर्वोत्तर रेलवे ने दिया यात्रियों को तोहफा, चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

होली स्पेशल ट्रेनलखनऊ। रंगो के त्यौहार होली के मद्देनजर यात्रियों की भारी भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए सिकंदराबाद (आंध्रप्रदेश) से रक्सौल (बिहार) तक एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सी.पी. चौहान ने बताया कि रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद के बीच एक जोड़ी होली विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। यह रेलगाड़ी सिकंदराबाद से सात मार्च मंगलवार को तथा रक्सौल से 10 मार्च शुक्रवार को चलाई जाएगी।

उन्होंने कहा, “7091 सिकंदराबाद-रक्सौल होली विशेष रेलगाड़ी सिकंदराबाद से 21.40 बजे प्रस्थान कर काजीपेट, दूसरे दिन रामागुंडम, मनचेरियल, बल्लारशाह, सेवाग्राम, नागपुर, बेतुल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, तीसरे दिन इलाहाबाद, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, मुगलसराय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी तथा बैरगनिया स्टेशनों पर रुकते हुए रक्सौल 18.15 बजे पहुंचेगी।

उन्होंने कहा, “7092 रक्सौल-सिकंदराबाद होली विशेष गाड़ी रक्सौल से 12.45 बजे प्रस्थान कर बैरगनिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, दूसरे दिन मुगलसराय, वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, इलाहाबाद, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, बेतुल, नागपुर, सेवाग्राम, बल्लारशाह, तीसरे दिन मनचेरियल, रामागुंडम तथा काजीपेट स्टेशनों पर रुकते हुए सिकंदराबाद 6.55 बजे पहुंचेगी।”

उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन और एस.एल.आर. के दो कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।

LIVE TV