होली के दिन इस मंदिर में होती है गजब की धूम, पूरी होती है हर मन्नत  

होली के दिन लोग पूजा पाठ के साथ रंगों से सराबोर रहते हैं. यह त्योहार भाईचारे का संदेश भी देता है. लोग सारे झगड़े भूलकर टोली बनाकर होली खेलते हैं. हमारे देश में हर जगह अलग-अलग होली खेलते हैं. झांसी के झांसी के मउरानीपुर कस्बे से लगभग 12 किलोमीटर दूर वीरा गांव में होली जरा हटकर खेली जाती है.

होली के दिन

होली के दिन हरसिद्धि देवी के मंदिर में मांगी गई ‘मन्नत’ पूरी होती है. यह मंदिर सांप्रदायिक सद्भाव का अमिट उदाहरण पेश करता है. यहां हिंदू और मुस्लिम साथ में होली खेलते हैं.

मंदिर प्रांगण में ही फाग का आयोजन किया जाता है. फाग गायन की शुरुआत मुस्लिम धर्म के प्रतिनिधि ही करते.  होली के दिन कोई पुराने कपड़े नहीं पहनता है, बल्कि नए कपड़े पहन कर होली का खेली जाती है.

इस मंदिर का निर्माण उज्जैन से आए परिवार करवाया था. इस मंदिर में स्थापित प्रतिमा भी यही परिवार अपने साथ लेकर आया था.

मंदिर में होलिका दहन से पहले ही होली का रंग चढ़ने लगता है. होलिका दहन के एक दिन बाद यहां की होली सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश देने वाली होती है. ऐसी मान्यता है कि जिसकी मन्नत पूरी होती है वो होली के मौके पर कई किलो व क्विंटल तक गुलाल लेकर हरसिद्धि देवी के मंदिर में पहुंचते हैं. यही गुलाल बाद में उड़ाया जाता है.

 

LIVE TV