हैवी व्हीकल फैक्ट्री , चेन्नई में 13 स्टेनोग्राफर के पद रिक्त

हैवी व्हीकल फैक्ट्रीहैवी व्हीकल फैक्ट्री, चेन्नई ने अनुबंध के आधार पर स्टेनोग्राफर सहित ग्रुप-सी के अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। प्रारंभ में अनुबंध की अवधि 11 महीनों के लिए होगी जिसे बाद में बढाया जा सकता है। योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत हैवी व्हीकल फैक्ट्री के अधिकारिक वेबसाइट www.hvfrecuitment.co.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी पहुंचने की अंतिम तिथि 25 जून 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों) तक या इससे पहले है।

हैवी व्हीकल फैक्ट्री , चेन्नई में भर्तियां

हैवी व्हीकल फैक्ट्री, चेन्नई भर्ती 2016 के तहत कुल 13 रिक्त पदों को भरा जाना है जिसमें स्टेनोग्राफर के 06 पद, फायरमैन के 03 पद, कुक के लिए 02, टेलीफोन ऑपरेटर के पद के लिए 01 पद एवं ब्लड ट्रांसफ्यूज़न असिस्टेंट के लिए 01 पद आवंटित हैं।

पदानुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है जो इस प्रकार है- स्टेनोग्राफर/टेलीफोन ऑपरेटर/रक्ताधान सहायक के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को उच्च माध्यमिक(12वीं) पास होना आवश्यक है एवं ब्लड ट्रांसफ्यूज़न असिस्टेंट के पद के लिए मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलोजी में डिप्लोमा होना आवश्यक है।

फायरमैन/कुक के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को मेट्रिक(10वीं) परीक्षा पास या सम्बन्धित क्षेत्र में सर्टिफिकेट होना आवश्यक हैं।

उम्मीदवारों का चयन संगठन द्वारा आयोजित लिखित/स्किल टेस्ट एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

अधिसूचना विवरण:

विज्ञापन संख्या- डीएवीपी10201/11/0352/1617

रिक्ति विवरण:

स्टेनोग्राफर – 06 पद

फायरमैन – 03 पद

कुक (एनआईई) – 02 पद

टेलीफोन ऑपरेटर (जीआर द्वितीय) – 01 पद

रक्ताधान सहायक – 01 पद

आवेदन शुल्क:

सामान्य/ओबीसी और अन्य- 50 रुपया एसबीआई बैंक के द्वारा जमा किये जायेंगे।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी/भूतपूर्व सर्व/महिला उम्मीदवारों के लिए- शुल्क से छुट।

आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत हैवी व्हीकल फैक्ट्री, चेन्नई के अधिकारिक वेबसाइट www.hvfrecuitment.co.in से आवश्यक दस्तावेजों सहित 25 जून 2016 (विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों) तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

LIVE TV