झारखंड में दलित मंत्री को किया गया अपमानित : हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेनरांची राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आरोप लगाया है कि राज्य के पर्यटन मंत्री अमर बावरी को राज्य की भाजपा सरकार ने अपमानित किया है। बावरी दलित समुदाय के हैं और उन्हें 19 जुलाई को देवघर में श्रावणी मेले का उद्घाटन करने से रोक दिया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने यहां संवाददाताओं से कहा, “भाजपा देशभर में दलितों को अपमानित कर रही है। यहां तक कि झारखंड में भाजपा के नेतृत्व में रघुवर दास सरकार भी दलितों को अपमानित कर रही है। झारखंड के पर्यटन मंत्री अमर बावरी को श्रावणी मेले का उद्घाटन करने से रोका गया था।”

हेमंत सोरेन ने ये कहा

सोरेन ने आगे कहा, “पहले निमंत्रण पत्र में उल्लेख किया गया था कि पर्यटन मंत्री अमर बावरी श्रावणी मेले का उद्घाटन करेंगे। बाद में दूसरा निमंत्रण पत्र छपवाया गया, जिसमें उद्घाटनकर्ता के रूप में शहरी विकास मंत्री सी.पी. सिंह के नाम का उल्लेख था। राज्य सरकार ने अपने ही मंत्री को अपमानित किया है, जो दलित हैं।”

परंपरा के अनुरूप, प्रत्येक वर्ष मुख्यमंत्री श्रावणी मेले का उद्घाटन करते हैं, लेकिन इस साल गत 19 जुलाई को शहरी विकास मंत्री सी.पी. सिंह ने मेले का उद्घाटन किया। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हालांकि इस आरोप को खारिज किया, रटी-रटाई सफाई दी।

झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने आईएएनएस से कहा, “झामुमो इसे एक राजनीतिक मुद्दा बना रहा है। भाजपा प्रत्येक जाति और धर्म के लोगों का सम्मान करती है।”

श्रावण मास में झारखंड के देवघर जिले में स्थित बाबा वैद्यनाथ के मंदिर में हर साल 25 लाख से अधिक श्रद्धालु शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। श्रद्धालु बिहार के सुल्तानगंज में गंगा नदी से जल लेते हैं और बाबा वैद्यनाथ के मंदिर में जल चढ़ाने के लिए करीब 110 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हैं।

किंवदंती के अनुसार, राक्षसों के राजा रावण हिमालय से शिवलिंग उठाकर अपनी मां के लिए ले जा रहा था, रास्ते में लघुशंका लगने पर उसने शिवलिंग को जमीन पर रख दिया। बहुत कोशिशों के बाद भी शिवलिंग वहां से उखड़ा नहीं। वह जगह देवघर कहलाया और उसी शिवलिंग के ऊपर मंदिर बनाया गया, जो बाबा वैद्यनाथ हैं।

झामुमो ने दलित मंत्री के अपमान का यह मुद्दा ऐसे समय में उठाया है, जब भाजपा शासित राज्य गुजरात के उना जिले में दलितों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने पर संसद से सड़क तक, सर्वत्र आलोचना हुई है।

LIVE TV